फिर चला प्रशासन का बुलडोजर: खजरी रोड में हटाया गया अतिक्रमण, राय बेकरी अमन इंटरप्राइजेज और अन्य दुकानों पर की गई कार्रवाई

[ad_1]
छिंदवाड़ा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शासकीय जमीन पर मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित करने वाले कथित दुकानदारों पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल गया। खजरी रोड में की गई यह कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है ।
दरअसल यहां राय बेकरी अमन इंटरप्राइजेज भारत मेवाड़ और अन्य दुकानदारों ने अवैध रूप से छिंदवाड़ा खजरी मुख्य मार्ग के किनारे शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से कुछ इससे पर अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे थे
जिसकी शिकायत पिछले दिनों कृपाशंकर सूर्यवंशी और अन्य लोगों के द्वारा की गई थी जनसुनवाई में की गई इस शिकायत के बाद कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने तात्कालिक तौर पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को आज हटा दिया।

सुबह-सुबह पहुंच गया बुलडोजर
प्रशासनिक अधिकारी इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सुबह-सुबह खजरी रोड पर पहुंच गए जहां उन्होंने भारत मेवाड़ राय बेकरी पंजाब बैटरी और अन्य प्रतिष्ठानों के अगले हिस्से को ढहा दिया दरअसल पिछले दिनों तहसीलदार ने यहां सीमांकन कार्यवाही करते हुए कुछ हिस्से पर अवैध अतिक्रमण पाया था।

जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर सभी दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी शामिल किया गया था। एसडीएम अतुल सिंह के मुताबिक नोटिस के बाद भी उक्त दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके चलते आज यह अतिक्रमण हटा दिया गया।
राजस्व पुलिस विभाग रहा सक्रिय
खजरी में हुई कार्रवाई के दौरान पूरा नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह एडीएम एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
Source link