सोलर प्लांट को बढ़ावा देने आज लगाएं जाएंगे शिविर: घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी जानकारी; मिलेगी अनुदान की छूट

[ad_1]
जबलपुर12 मिनट पहले
सोलर रूपटॉप को बढ़ावा देने के लिए आज पूर्व क्षेत्र कंपनी के द्वारा अलग-अलग संभागों में 5 शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने के लाभ और सरकारी छूट के बारे में जानकारी दी जाएगी शिविर का आयोजन आज सुबह 11 बजे से किया जाएगा जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को भारत सरकार के नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने के लिए रूफटॉप सोलर योजना की जानकारी दी जाएगी।
जिसमें पहले 3 किलोवाट तक पैनल लगवाने पर 40 फ़ीसदी की छूट मिलेगी वहीं 3 किलो वाट से 10 किलो वाट तक के पैनल के लिए 20 फ़ीसदी तक का अनुदान मिलेगा।
5 साल तक की जिम्मेदारी वेंडर की होगी
सोलर पैनल लगवाने के बाद 5 साल तक की देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित बेंडर की होगी इसके साथ ही अनुदान राशि कम करने के बाद शेष राशि का भुगतान ही उपभोक्ताओं द्वारा किया जाएगा पूरी प्रक्रिया विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर भी देखी जा सकती है सोलर पैनल लगवाने पर उपभोक्ताओं को अलग-अलग स्तर पर अनुदान की छूट भी दी जाएगी।
प 1 किलो वाट का पैनल लगवाने के लिए ₹25,946 देने होंगे। तो वहीं 2 किलो वाट के पैनल के लिए 51,893 रुपए, 3 किलो वाट के लिए ₹77,839, 5 किलो वाट के लिए 1,41,107 वहीं 10 किलो वाट के लिए ₹3,11,584 देने होंगे।
इन पांच स्थानों पर लगाए गए शिविर
- नगर संभाग पूर्व; के सदर कार्यालय साईं बाबा मंदिर सिविल लाइन।
- नगर संभाग पश्चिम; के संभागीय कार्यालय।
- नगर संभाग उत्तर; के संभागीय कार्यालय।
- नगर संभाग दक्षिण; के रॉयल स्कूल एटीपी मशीन के पास संजीवनी नगर।
- नगर संभाग विजयनगर; कार्यालय उखरी
Source link