बिजली कटौती अपडेट: शिवपुरी के कई इलाकों 6 घंटे तो कहीं 8 घंटे रहेगी बिजली बंद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- In Many Areas Of Shivpuri, Electricity Will Remain Closed For 6 Hours And At Some Places For 8 Hours
शिवपुरी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में मेंटिनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती विधुत वितरण कंपनी शिवपुरी के द्वारा की जा रही है। आज फिर एक बार विधुत वितरण कंपनी के द्वारा आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए आज 33 के.व्ही.खतौरा, 33 के.व्ही.घसारई एवं 11 के.व्ही.सैलिंग क्लब बिजली फीडर पर 2 नवम्बर को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस 33 के.व्ही.खतौरा बिजलीं फीडर के बंद रहने से 2 नवम्बर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खतौरा एवं बिजरौनी से सभी क्षेत्रों में बिजलीं सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार 33 के.व्ही.खतौरा और 11 के.व्ही.सैलिंग क्लब बिजलीं फीडर के बंद रहने से 2 नवम्बर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घसारई पानी प्लांट एवं टूरिस्ट विलेज, वन विद्यालय, सैलिंग क्लब, बाणगंगा क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी तथा 33 के.व्ही.भगोरा बिजली फीडर के बंद रहने से 2 नवम्बर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भगोरा, पाठखेड़ा, बांसखेड़ी और विलोकलां से जुड़े सभी जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विधुत वितरण कंपनी के द्वारा जारी की जा चुकी है जिससे अंचल के लोगों को बिजली कटौती के बारे जानकारी रह सके।
Source link