राजगढ़ में मनाया मप्र स्थापना दिवस: प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव बोले- जिले की भौगोलिक संरचना के अनुसार बने विकास की कार्ययोजना, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- In charge Minister Dr. Mohan Yadav Said Action Plan For Development Made According To The Geographical Structure Of The District, Organized A Colorful Cultural Evening
राजगढ़ (भोपाल)2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मप्र स्थापना दिवस पर राजगढ़ स्टेडियम में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ के जिला प्रभारीमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने जिले के समेकित विकास की रूपरेखा तय करने के दिशा निर्देश कलेक्टर राजगढ़ को दिए।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रभारीमंत्री श्री यादव ने अपने उद्बोधन में राजगढ़ जिले को विकास के लिए फोरम बनाने औऱ विकास के लिए समेकित कार्ययोजना बनाने की बात कही। इस अक्सर पर उन्होंने राजगढ़ मुख्यालय में शासकीय कॉलेज से लगे स्टेडियम को आदर्श स्टेडियम बनाये जाने की स्वीकृति मंच से प्रदान की एवं आवश्यक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिले की भौगोलिक सरंचना के अनुसार विकासीय गतिविधियों के साथ राजगढ़ जिला आगे बढ़ेगा । साथ ही 67 वे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं भी दी।
समारोह का शुभारंभ मंत्री यादव ने सांसद रोड़मल नागर के साथ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के बाद कन्या पाद पूजन किया। इस दौरान उन्होंने 15 विभागों के विभिन्न योजनाओं के तहत 29 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बालिकाओं ने प्रतिभागी के रूप में सुंदर प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर सांसद नागर, जिला पंचयात अध्यक्ष चन्दरसिंह सोंधिया, राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह, पूर्व राज्यमंत्री खादी ग्रामोद्योग रघुनंदन शर्मा, पूर्व विधायक नारायणसिंह पवार, प्रताप मंडलोई अमरसिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव, अमित शर्मा ,कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय टेम्रवाल और स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।



Source link