भूकंप का केंद्र रहा डिंडौरी: सुबह 8:45 पर महसूस हुए झटके, बालाघाट सहित एमपी के पांच जिले प्रभावित

[ad_1]

डिंडौरी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को सुबह 8.43 मिनट पर डिंडौरी सहित पांच जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश 88.11 डिग्री देशांतर जिसकी हाइपोसेंटर 10 किलोमीटर गहराई बताया जा रहा है। भूकंप की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने समनापुर से पुलिस टीम हालात का जायजा लिया।

इस जगह महसूस हुए झटके

डिंडौरी के अलावा ​​​​अनूपपुर, बालाघाट, मंडला जबलपुर, नरसिंहपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। लेकिन गांव वालों ने बताया कि भूंकप कब आया, उन्हें पता ही नहीं चला। दरअसल, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर समनापुर थाने से उपनिरीक्षक टेकेश्वरी मरकाम गांव पहुंचे। ग्राम पंचायत सरपंच हेम सिंह मरकाम सहित ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन सभी का कहना था कि भूकंप के झटकों का पता ही नहीं चला।

ग्राम पंचायत सरपंच हेम सिंह मरकाम का कहना है कि सुबह से ही ग्राम पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चौपाल लगाए जाने की तैयारी चल रही है। न धरती डोली न झटके महसूस किए गए है। बल्कि समनापुर थाने से पुलिस जानकारी लेने आई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button