बच्चों को बैठने के लिए मिलेगी टेबल-कुर्सी: जबलपुर के 12 शासकीय स्कूलों में भोपाल से होगी सप्लाई; शासन स्तर पर मिली मंजूरी

[ad_1]
जबलपुरएक घंटा पहले
फाइल फोटो।
जबलपुर जिले के 12 शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में टेबल कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी। स्कूलों में टेबल कुर्सी की सप्लाई भोपाल स्तर से की जाएगी। वहीं शासन स्तर पर इस कार्य के लिए मंजूरी भी मिल गई है। प्रदेश के 118 स्कूलों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गई है जि समें जबलपुर जिले के 12 शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल है। जहां लंबे समय से स्कूलों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। जिसके बाद लगातार पत्राचार किया जा रहा था।
अब जिले के 12 स्कूलों में टेबल कुर्सी की भोपाल स्तर से सप्लाई होने के बाद बेहतर व्यवस्था हो जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुताबिक भोपाल से जल्द ही फर्नीचर रोको स्कूलों में भेजा जाएगा। जिससे व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हो जाएंगी।
जिले की स्कूल में भेजे जाएंगे फर्नीचर
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेला
- उत्कृष्ट विद्यालय, जबलपुर
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेडिकल कॉलेज
- शासकीय विद्यालय, करौंदी ग्राम
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिंगोद
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पाटन
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,शहपुरा
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डम
- उत्कृष्ट शाला कुंडम
- शासकीय मॉडल स्कूल, भमकी
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चरगंवा
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विष्णु दत्त, सिहोरा
Source link