नशे के खिलाफ कार्रवाई: सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते 191 व पीकर वाहन चलाने वाले 91 को पकड़ा

[ad_1]
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीएम के नशे के खिलाफ कार्रवाई के बाद से सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले और पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ा जा रहा है। 8 अक्टूबर से शुरू कार्रवाई में 146 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 191 लोगों को पकड़ा तो पीकर वाहन चलाने वाले 91 लोगों को, पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीद एनालाइजर से जांच की। इनकी जब्त गाड़ी अब कोर्ट से छूटेगी, जिस पर 10 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा और यदि वाहन में और कोई कमी रही तो चालान की राशि बढ़ सकती है।
अभियान में जिले में पुलिस ने 361 स्थानों पर दबिश देकर 368 लोगों को शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा। इनके पास से 2921.47 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। इसमें अभी तक 55.900 ग्राम डोडाचूरा, 400 ग्राम अफीम, 15 ग्राम स्मैक, 285 ग्राम गांजा व 450 ग्राम गांजे के पौधे जब्त किए जा चुके हैं। 36 ढाबों को ताेड़ा है, जहां अवैध रूप से नशा बिक रहा था।
रोड पर सिगरेट, बीड़ी पीने वालों से सवा लाख वसूले
सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट, पीने वालों पर 200 रुपए प्रति व्यक्ति चालान बनाया जा रहा है। 23 दिन से चल रहे अभियान में 612 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 22 हजार 400 रुपए वसूले जा चुके हैं।
चैकिंग व जागरूकता अभियान जारी : जिलेभर के थानों ने 1188 ढाबों, होटल व लॉजों की चैकिंग की है। साथ ही हर थाना क्षेत्र जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। अब तक 995 कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।
Source link




