लंपी वायरस: ग्वालियर की 8 सहित अंचल की 14 गाय संदिग्ध मिलीं, कमांड सेंटर नहीं कर रहा मदद

[ad_1]
ग्वालियर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अंचल की 3,15,299 गायों को अभी तक लंपी से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं।
लंपी वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के कई इलाकों में लंपी वायरस की संदिग्ध गाय खुलेआम घूम रही हैं। इन गायों को इलाज मिल सके और इनके संपर्क में आने से दूसरे जानवरों को बचाया जा सके इसके लिए लोग अधिकाारियों को सूचना भी दे रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन संदिग्ध गायों को आइसोलेशन सेंटर नहीं पहुंचा रहा है।
डीडी नगर फेस-3 में रहने वाले एक युवक ने बताया कि सोमवार को उनके घर के पास लंपी की संदिग्ध गाय घूम रही थी। उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर पर किया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सोमवार को ग्वालियर की 8 गाय को मिलाकर अंचल में 14 संदिग्ध गाय मिली हैं। अबतक अंचल में 10 गायों में लंपी वायरस होने की पुष्टि हो चुकी है।
इनमें से भिंड की 5, ग्वालियर व दतिया की 2-2 और एक गाय मुरैना की थी। ग्वालियर-चंबल संभाग में अबतक लंपी वायरस की 28 संदिग्ध गायों की मौत हो चुकी है। इनमें से ग्वालियर में माधव नगर सहित 8 गाय की मौत अबतक हुई है। हालांकि पशु पालन विभाग माधव नगर में मरने वाली गाय की मौत का कारण लंपी वायरस नहीं मान रहा है।
पशु पालन विभाग के हिसाब से ग्वालियर में 7 मौत हुई हैं। ग्वालियर में अबतक 753 संदिग्ध गाय मिल चुकी हैं। अंचल में अबतक 3848 लंपी वायरस की संदिग्ध गाय मिली हैं। मुरैना में अबतक 1972 संदिग्ध गाय मिली चुकी हैं। यहां अबतक 13 गायों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर में 8, भिंड में 5, श्योपुर व दतिया में 1-1 गाय की अबतक मौत हुई है। अभी तक अंचल में 3,15,299 गायों को लंपी से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं।
Source link