राष्ट्रीय एकता दिवस: मंडला पुलिस लाइन में हुआ मार्च पास्ट, सभी थानों में ली गई एकता की शपथ

[ad_1]

मंडला6 घंटे पहले

सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती जिले में राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मंडला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सहित सभी थानों में विभिन्न आयोजन किये गए। साथ ही एकता की शपथ भी दिलाई गई।

मार्च पास्ट एवं रन फॉर यूनिटी

पुलिस लाईन में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मंडला पुलिस बल, सीआरपीएफ व अन्य वर्दीधारी बलों द्वारा मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। मार्च पास्‍ट के बाद स्‍टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेते हुए दौड़ के माध्‍यम से देश में एकता के सूत्र को मजबूत करने, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता तथा लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के दूरदर्शिता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए किए गए कार्यों को स्‍मरण कर युवाओं को प्रेरित कर एकता शपथ दिलाई गई। यह एकता रैली जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुई।

ये रहे उपस्थित

एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसी उत्‍तम बनर्जी, डीबी मंजू नाथ एवं डीसी अमित मिश्रा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 148 बटालियन, एसडीओपी अश्विनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जनक सिंह रावत, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक सुभाष बघेल, महिला थाना प्रभारी ममता परस्‍ते, निरीक्षक थाना अजाक पुजा, सुबेदार सुभाष उइके, सुबेदार गेलेंद्र नागवंशी तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

बम्हनी में पैदल मार्च एवं जागरूकता रैली

एकता दिवस पर जिले के सभी थाना एवं चौकियों पर थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्टाफ के राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ ली गई। थाना बम्‍हनी में एकता दिवस पर डिप्‍टी कमांडेंट कृष्ण पाल सिंह (35 वी वाहिनी) व थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे द्वारा बम्हनी पुलिस एवं 35वीं वाहिनी ग्वारा बल के साथ मिलकर बम्हनी नगर में पैदल मार्च एवं जागरूकता रैली निकाली गई।

यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभाव पर दी जानकारी
इस दौरान बाइक चालको को वाहन चलाते समय हेलमेट पहने एवं यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शराब, गांजा, स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थ का मानव जीवन एवं समाज पर पड़ने वाले कुप्रभाव के संबंध में जानकारी देकर लोगों को नशे से स्वयं के जीवन के साथ साथ समाज को नशा मुक्त करने हेतु जागरूक किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button