बड़वानी में एकता की दौड़: कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने लगाई दौड़, जिले भर में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
[ad_1]
बड़वानीएक घंटा पहले
बड़वानी शहर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को शहर के कारंजा चौराहा बड़वानी से राष्ट्रीय एकता दौड़ हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुई जो रणजीत क्लब आशाग्राम होते हुए शिवकुंज आशाग्राम तक पहुंची। जिले के बड़वानी,निवाली,सेंधवा, सहित अन्य स्थानों पर रैली का आयोजन कर एकता की शपथ ली।
बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ की दौड़ लगाई जाती है। इसी के उपलक्ष में दौड़ का आयोजन किया गया था, इस दौड़ में जिले के अधिकारीगण, समाजसेवी और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा सभी को बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि सभी से उम्मीद करता हूं कि जिस प्रकार लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा हमारे देशवासियों में जो भावना जागृत की थी, उसी भावना के तहत जिस प्रकार एकता की शपथ ली है। उसके तहत सभी लोग अपने कर्तव्य पथ पर चलते रहेंगे।
साथ ही आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है। मध्य प्रदेश एक नंबर को स्थापित हुआ था और उसी उपलक्ष्य में 1 नवंबर को कारंजा से दहीबेड़ा तक सायकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। दहीबेड़ा जो क्षेत्र का बहुत रमणीय स्थल है और नदी किनारे स्थित है। कलेक्टर द्वारा सभी समाजसेवी से अपील की हैं की जिनके पास साइकिल है वे साइकिल रैली में शामिल हो या नहीं है तो किसी से उपलब्ध करा लें लेकिन साइकिल रैली में अवश्य शामिल रहे। सुबह निर्धारित समय पर साइकिल रैली आयोजित होगी और शाम को कॉलेज में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में एसबीएन महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। आज आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला,जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार डामोर, अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी, छात्र- छात्राओं सहित अन्य शामिल रहे।
Source link