राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़े सैकड़ों लोग: रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए 200 विद्यार्थी व कर्मचारी

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
लौहपुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। सोमवार सुबह 7.30 बजे कलेक्ट्रेट गेट से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ से पहले जिला पंचायत सीईओ मनाेज सरयाम ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। जिसके बाद सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट गेट से एकता दौड़ को रवाना किया। मेराथन दौड़ सर्किट हाउस तक पहुंची। रन फॉर यूनिटी में स्कूली विद्यार्थी, खिलाड़ी व कुछ समाजसेवी शामिल रहे। दौड़ने वालों की संख्या 200 से भी कम रही।
जिला-प्रशासन ने शासन की गाइड लाइन पर रन फॉर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता के लिए बड़ी संख्या स्कूली विद्यार्थी होने का लक्ष्य था। लेकिन संख्या 200 भी नहीं पहुंच पाई। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, एसडीओपी पराग सैनी, पुलिस लाइन प्रभारी विनय अडलक, महेंद्र पचलानिया समेत अन्य उपस्थित रहे।

लौहपुरुष पटेल को किया नमन
देश में एकता की अलख जगाने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने नर्मदापुरम के एसपी ऑफिस स्थित सरदार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में नमन किया।
Source link