ली कंपनी ने पेंशनरों के लिए फेस एप की शुरुआत: पेंशनर एप से घर बैठे तैयार कर सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

[ad_1]
रतलाम36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कंपनी ने पेंशनरों के लिए फेस एप की सुविधा शुरू की है। इसके जरिए बिजली कंपनी के पेंशनर घर बैठे खुद स्व प्रमाणीकरण कर जीवन प्रमाण पत्र तैयार कर पाएंगे। इससे उन्हें पेंशन मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। दरअसल पेंशनरों को नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। ताकि उनकी पेंशन जारी रहे। पेंशनरों को बैंकों और विभागों में जाना होता है। आवेदन भरना होता है। इसमें पेशनरों को दिक्कत आती है। इसे देखते हुए बिजली कंपनी ने फेस एप सुविधा शुरू की है। पेंशनर घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से प्रमाणीकरण कर पाएंगे। इससे अब पेशनर घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।
14 हजार पेंशनर को मिलेगा इसका फायदा
बिजली कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया फेस एप सुविधा के जरिए कंपनी से जुड़े पेंशनर खुद ही जीवन प्रमाण पत्र तैयार कर सकेंगे। रतलाम सहित कंपनी क्षेत्र में करीब 14 हजार पेंशनर है। इससे सभी को फायदा होगा और वे इस सुविधा का उपयोग कर जीवन प्रमाण पत्र तैयार कर सकेंगे।
एप ऐसे करेगा काम
पेंशनरों को अपने स्मार्ट फोन पर फेस एप डाउनलोड करना होगा। आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पेंशनर नंबर डालना होगा। इसके बाद ओटीपी प्राप्त होगा। यह डालना होगा। इसके बाद फेस स्कैन के लिए कैमरा ऑन करना होगा। पलक झपकने के बाद प्रमाणीकरण पूरा हो जाएगा और जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट हो जाएगा। पेंशनर का यह प्रमाण बिजली कंपनी के पेंशन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी भी देख सकेंगे। इसे डाउनलोड कर अन्य उपयोग में भी लाया जा सकेगा।
Source link