60 वर्षीय वृद्ध ने की आत्महत्या: जमीन को लेकर पड़ोसी किसान से चल रहा था विवाद, पीड़ित ने अधिकारियों से की थी शिकायत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • There Was A Dispute With The Neighboring Farmer Regarding The Land, The Victim Had Complained To The Officials

राजगढ़ (भोपाल)9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पड़ोसी खेत वाले ने एक किसान के दो हाथ जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसको लेकर दोनों के बीच तीन दिनों से विवाद चल रहा था। इसके बाद रविवार को छायन गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही खेत की मेड पर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामला राजगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां छायन गांव में बंकटलाल पिता रतिराम सेन (60) ने रविवार दोपहर को अपने ही खेत की मेढ़ पर लगे नीम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। ग्रामीण रामप्रसाद सेन की सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने मृतक को फांसी के फंदे से उतारा। जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि पुलिस ने सूचना के बाद बंकटलाल को उतारकर पीएम करवाया। पड़ताल में मिली जानकारी अनुसार खेत की मेढ़ के पड़ोसी खेत वाले गुर्जर समाज के खेत वाले से पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था। दबंग ने बंकटलाल के खेत की दो हाथ के लगभग जमीन अपने खेत में मिला ली थी। जिसकी शिकायत बंकटलाल ने तहसीलदार और पटवारी से भी की थी, लेकिन दबंगों की धमकी और झगड़े के डर से बंकटलाल ने अपने ही खेत की मेड पर फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button