भैंस के सामने आ जाने से पलटी ट्रैक्टर ट्राली: ट्रैक्टर पर सवार दादा-पोते हुए घायल, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

[ad_1]
शिवपुरी8 घंटे पहले
शिवपुरी शहर के अमोला थाना क्षेत्र के अमोलपटा चौकी के ग्राम शंकरगढ़ अमोलपटा रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर में सवार चालक सहित एक अन्य युवक घायल हुआ है। दोनों घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमोलपटा का रहने वाला शेवू आदिवासी अपने पोते के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर खेत पर धान की फसल को भरने जा रहा था। इसी दौरान ग्राम शंकरगढ़ अमोलपटा रोड पर ट्रैक्टर चालक के सामने भैंस के आ जाने से संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई।
इस हादसे में दादा और उसका चालक नाती घायल हुए हैं। ट्रैक्टर ट्राली हादसे का शिकार हो जाने के बाद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सड़क किनारे बने गड्ढे से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Source link