जयसिंहनगर थाना का मामला: 45 वर्षीय अधेड़ के सिर में पत्थर मार उतारा मौत के घाट, 1 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
शहडोल5 घंटे पहले
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनाडी कला के पतेरा टोला में एक अधेड़ की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की इस वारदात को बीती रात अंजाम दिया गया है।
हालांकि, इस मामले में जयसिंहनगर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी रवि कोल ने रविवार को बताया कि बीती रात रात 1:00 बजे संबंधित घटना की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर संबंधित थाना बल पहुंचा था। जिसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में पीएम के लिए लाया गया।
उन्होंने बताया कि, रात को लाल बहादुर सिंह गोंड 45 वर्षीय और कुछ अज्ञात लोगों के बीच शराब के नशे में विवाद होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी थी। इसके बाद लाल बहादूर के सिर में पत्थर से हमला किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरा अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी के नाम का खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है, जिससे पूछताछ जारी है।
Source link