छुट्टी के दिन कलेक्टर ने अस्पताल का किया निरीक्षण: गंदगी देख भड़के, सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए फाड़ा ड्यूटी चार्ट

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले
रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद कलेक्टर संदीप जीआर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और नपा के करीब 50 सफाई कर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। सर्वप्रथम कलेक्टर ने सीएमओ, नायब तहसीलदार अभिनव शर्मा, सिविल सर्जन जीएल अहिरवार के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद अस्पताल में सफाई अभियान शुरू कराया। अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने परिसर में खड़े दो खराब एंबुलेंस वाहनों की मरम्मत कराने और अनुपयोगी टॉयलेट को तुड़वाने के निर्देश दिए।
सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए फाड़ा चार्ट
कलेक्टर ने अस्पताल के सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जा रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर ने सफाईकर्मियों से उनकी ड्यूटी का क्षेत्र पूछा जो कि चार्ट के अनुसार नहीं मिला। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने सफाईकर्मियों सहित सुपरवाइजर और सिविल सर्जन को फटकार लगाई और ड्यूटी चार्ट को फाड़कर फेंक दिया। अस्पताल के अंदर निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने बाथरूम और ओपीडी को अपनी मौजूदगी में साफ कराया। साथ ही इमरजेंसी कक्ष में बने ऑक्सीजन प्वाइंट पर बेड डालने के निर्देश दिए।
सामने कराई सफाई
कलेक्टर ने अपनी मौजूदगी में अस्पताल की नालियों की साफ कराया। साथ ही अस्पताल के बगल में रहने वाले लोगों को निर्देश दिए कि वे अपने घरों की पाइप लाइन अस्पताल परिसर में न डालें। कलेक्टर के निर्देशन में अस्पताल की कैंटीन को साफ कराया जा रहा था। जहां शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलीं, जिस पर कलेक्टर ने आपत्ति जताई।

ब्लड बैंक में तैनात रहेंगे दो सफाई कर्मी
कलेक्टर ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। यहां भी गंदगी मिली। जिसे साफ करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि दो सफाई कर्मी ब्लड बैंक के पास रखे जाएं ताकि यहां निरंतर सफाई की जा सके। उन्होंने ब्लड बैंक के पीछे पड़े कचरे को भी हटाने के निर्देश दिए।

दोबारा निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर की दोबारा निरीक्षण करने पहुंचने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। यहां फीवर क्लिनिक के पास पड़े बेड और रिक्शों को हटाने के निर्देश देने के बाद कलेक्टर ने ओएसटी केंद्र और हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया। अस्पताल के भवनों में उगे खरपतवार को हटाकर गड्ढे भरवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए और अस्पताल परिसर में पड़े रिक्शा, हाथ ठेले हटाए गए।

ऑक्सीजन प्लांट के पास भारी गंदगी
ऑक्सीजन प्लांट के पास भरे पानी और कचरे को हटाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। सभी निर्देश देने के करीब एक घंटे बाद कलेक्टर ने पुन: निरीक्षण भी किया। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने अपनी मौजूदगी में जिला अस्पताल की सफाई कराई।
Source link