ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन समारोह: रामलला के साथ भगवान परशुराम का किया पूजन, 500 परिवार हुए शामिल

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को जिले के नरसिंहगढ में स्थानीय ब्राह्मण समाज ने पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें 500 ब्राह्मण परिवारों ने एकत्रित होकर रामलला के विग्रह के साथ भगवान परशुराम का चल समारोह निकाला।
आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज धर्मशाला में जमात मंदिर के वयोवृद्ध महंत नंदरामदास के नेतृत्व में नरसिंहगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र से एकत्रित हुए लगभग 500 ब्राह्मण परिवारों ने भगवान रामलला और परशुराम की पूजा अर्चना की। इस दौरान महंत नंदरामदास का समाज ने शाल श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सेवानिवृत्त सदस्यों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं समाज हित में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाले सदस्यों का भी समाज ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में स्थानीय स्थानीय भजन गायक प्रेम शंकर शर्मा, जयंत शर्मा और उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन उपस्थित सभी सदस्यों के सहभोज के साथ हुआ।


Source link