मोहगांव थाना क्षेत्र की घटना: इमली टोला घाट से नर्मदा नदी में डूबे वृद्ध का शव मिला, शनिवार से था लापता

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Dead Body Of An Old Man Drowned In Narmada River Was Found From Tamarind Tola Ghat, Was Missing Since Saturday
मंडला6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के इमली टोला घाट से शनिवार को नर्मदा नदी में एक वृद्ध डूब गया था। जिसका शव रविवार दोपहर को मिला। मृतक ग्राम पंचायत बडझर के पोषक ग्राम उमरडीह के निवासी पूसू लाल भवेदी पिता बिगारी लाल भवेदी (65 वर्ष) हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को पूसू भवेदी को नदी पार करते हुए देखा और डूबने पर बचाने का प्रयास किया गया। मगर तेज बहाव और गहराई अधिक होने के कारण जब तक ग्रामीण उन तक पहुंचते, वह नदी की गहराइयों में लापता हो गया।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे मोहगांव थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ की। काफी मशक्क्त के बाद रविवार दोपहर घटनास्थल से काफी दूर शव मिला। पुलिस द्वारा शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us