अवैध रेत से भरी ट्रॉली नरवर तहसीलदार ने की जब्त: ट्रैक्टर-ट्रॉली का नख्हा टूट जाने के कारण ट्रॉली खड़ी कर ट्रैक्टर सहित फरार हो गया ड्राइवर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Due To The Breakdown Of The Tractor trolley, The Driver Absconded With The Tractor After Standing The Trolley
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भले ही अवैध रेत के उत्खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश प्रशासन को दिए थे। लेकिन मंत्री के निर्देशों के कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर रेत माफिया ने अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन शुरू कर दिया। इसका एक उदाहरण नरवर नगर के नए बस स्टैंड के पास बायपास रोड़ पर रेत से भरी अज्ञात ट्रॉली खड़ी थी। जिसे देखकर तहसीलदार विजय शर्मा मौके पर रुक गए। जब तहसीलदार ने रेत से भरे अवैध रूप से खड़ी ट्रॉली की जानकारी चाही तो ट्रॉली मालिक मौके पर नहीं आया। इसके बाद तहसीलदार विजय शर्मा ने नरवर थाना पुलिस को सूचना दी। नरवर थाना पुलिस ने जेसीबी और एक अन्य ट्रैक्टर की मदद से रेत से भरी ट्रॉली को जब्त कर नरवर थाने में रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार, ट्रॉली अवैध रेत से भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रोली का नख्हा टूट जाने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से उसे सही करवाने के लिए चला गया था। इसी दौरान रेत से भरी ट्रॉली को पत्थरों की मदद से रोड पर खड़ी छोड़ गया था। जब तहसीलदार विजय शर्मा इस मार्ग से होकर गुजरे तो उन्हें लावारिस रेत से भरी ट्रॉली दिखाई दी थी। जिसके बाद तहसीलदार ने अवैध रूप से भरी रेत की ट्रॉली को नरवर थाने में खड़ी करवा दी। पुलिस ने अज्ञात रेत से भरी ट्रॉली के मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
Source link