सीएम राइज की सजवानी: उखड़ी टाइल्स व टूटी कुर्सी पर बैठ रहे विद्यार्थी, गिर रहा प्लास्टर

[ad_1]
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- सीएम राइज की सजवानी व पाटी में अन्य शासकीय भवन में संचालित हो रही स्कूल, सीएम के ऑनलाइन कार्यक्रम में नहीं हुआ स्कूल निर्माण का भूमिपूजन
प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल की शुरुआत की है। जिसके तहत जिले में दो स्थानों सजवानी व पाटी में स्कूल खोली गई है। जहां अभी स्कूल का संचालन तो शुरू कर दिया लेकिन सुविधाओं के अभाव में अलग-अलग शासकीय स्कूल के भवनों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। जिससे उनकी पढ़ाई में गुणवत्ता नहीं आ पा रही है।
बड़वानी ब्लॉक के सजवानी गांव में सीएम राइज स्कूल खोला गया है। जहां पर कक्षा पहली से 12वीं तक तीन अलग-अलग कैंपस में स्कूल संचालित हो रही है। पहले कैंपस में पहली से चौथी तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। जहां रखी पानी की टंकी में पानी खत्म था। बच्चे पानी के लिए घर से बोतल लेकर आए थे। यहां बच्चे सरकारी स्कूल की तरह बाहर घूम रहे थे। दूसरा कैंपस जहां 5वीं से 7 वीं तक कक्षाएं संचालित हो रही थी। कक्षाओं में लगी कुर्सी के पटिए नहीं थे। वहीं टाइल्स भी उखड़ी हुई थी। इसी कमरे के बाहर छत से प्लास्टर गिरा हुआ था। तीसरा कैंपस मॉडल स्कूल में संचालित हो रहा था। जहां 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे। यहां पर व्यवस्थाएं ठीक थी।
तीनों कैंपस मिलाकर यहां पर करीब 668 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कैमिस्ट्री का शिक्षक नहीं होने पर अतिथि शिक्षक को भर्ती किया है। पाटी ब्लॉक में खुली सीएम राइज स्कूल दो कैंपस अन्य शासकीय भवनों में संचालित हो रही है। यहां करीब 491 विद्यार्थी हैं। जिन पर 17 शिक्षक हैं। यहां पर शिक्षकों की कमी के साथ अन्य सुविधाएं नहीं हैं। सजवानी में करीब 10 एकड़ भूमि व पाटी में 8.71 एकड़ भूमि स्वीकृत हो चुकी है। जहां पर स्कूल भवन का निर्माण होगा।
गैस खत्म, चूल्हे पर बना खाना
स्थानीय महिला समूह को ही भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है ताकि रोजगार मिल सके लेकिन शासन से समय पर रुपए नहीं आने पर समूह की महिलाएं परेशान हो रही हैं। सजवानी में दूसरे कैंपस में जीवन ज्योति समूह को खाना बनाने के लिए नियुक्ति किया है। यहां शनिवार को मैन्यू के अनुसार पराठा/पुलाव के साथ मिक्स दाल और हरी सब्जी देना था लेकिन यहां आलू की रसीली सब्जी व रोटी बनाई थी।
साथ ही गैस टंकी खत्म होने पर चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा है। समूह की कली बाई ने बताया समय पर रुपए नहीं आने से समस्या आती है। टंकी को भरा लिया जाएगा। यहां जिस भवन में खाना बनाते हैं। उसकी छत से बारिश में पानी टपकता है। जिससे परेशानी होती है।
फर्नीचर के लिए भेजा है प्रस्ताव
^पुराने भवन होने से कई स्थान पर भवन जर्जर है। जिसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। नए फर्नीचर के लिए प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा गया है। आगामी सत्र के पहले नया भवन आ जाएगा। जो नया भवन बनेगा। उसमें सभी सुविधाएं रहेगी।
-पवन कुमार गोयल, प्राचार्य सीएम राइज स्कूल सजवानी
Source link