पढ़ने में होशियार थीं इंदौर में सुसाइड करने वाली छात्राएं: यूनिफाॅर्म पहनकर नहीं आने पर दो को स्कूल में घुसने से रोका, तो तीनों लौट गई

[ad_1]
आष्टा11 घंटे पहले
आष्टा की तीन किशोरियों ने इंदौर में जहर खा लिया था। इस मामले में जांच के लिए छात्राओं की स्कूल मुगली रोड स्थित मॉडल स्कूल में शनिवार को डीईओ यूयू बीडे पहुंचे। इस दौरान डीईओ ने छात्राओं से संबंधित दस्तावेज खंगाले। स्कूल के प्राचार्य बताया कि 12वीं में पढ़ने वाली तीनों छात्राएं बहुत होशियार थी।
तीनों का दसवीं का परीक्षा परिणाम 70% से ऊपर रहा है। वे शुक्रवार को स्कूल पहुंची थी। यूनिफार्म नहीं पहनकर आने पर गार्ड ने दो छात्राओं को रोका तो तीसरी भी उनके साथ चली गई। तीनों इंदौर पहुंची। वहां राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में जहर खा लिया। प्रारंभित तौर पर जांच में सामने आया कि उन्होंने दोस्तों और परिवार से परेशान होकर यह कदम उठाया। इसमें दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी की जंग लड़ रही है। इस घटना को लेकर शनिवार को सीहोर से शिक्षा विभाग की टीम मॉडल स्कूल पहुंची।

सरकारी मॉउल स्कूल में पढ़ती थी तीनों छात्राएं।
यूनिफार्म पहनकर नहीं आई तो गेट से लौटाया
स्कूल के प्राचार्य एसएल पठेरिया ने तीनों छात्राएं पलक उर्फ पायल (16) पिता सतीश, पूजा (16) और आरती पिता सतीश शुक्रवार को स्कूल आई थी, लेकिन दो बच्चियों ने यनिफाॅर्म (गणवेश) नहीं पहना था। इसलिए चौकीदार ने उन्हें वापस भेज दिया। जो छात्रा गणवेश पहनकर आई थी वो भी इनके साथ चली गई।
जब शाम तक वह घर नहीं पहुंची, तो परिजन ने उन्हें तलाशना शुरू किया। परिजन ने स्कूल में संपर्क किया, तो यहां से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पुलिस को अवगत कराया। इसी बीच इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क में आष्टा के तीन छात्राओं के जहर खाने की बात सामने आई। यह जानकारी सामने आते ही आष्टा थाने से पुलिस इंदौर के लिए रवाना हुई।
दो की हो गई है मौत
आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि दो छात्राओं की मौत हो गई है, जबकि तीसरी का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला बड़ा होने से पुलिस अब हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस पता कर रही है कि आखिर वास्तविक में क्या कारण रहा जिसके चलते छात्राओं ने इतना बड़ा कदम उठाया। पढ़िए पूरी खबर…

सीहोर डीईओ जांच के लिए छात्राओं की स्कूल में पहुंचे।
घर से काम का बहाना कर निकली दो छात्राएं
इंदौर एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि तीनों छात्रा आष्टा के मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। एक छात्रा स्कूल ड्रेस में घर वालों को स्कूल का बोल कर घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं गई। बाकी दोनों घर से कुछ काम का बोल कर निकली और तीनों इंदौर आ गई। पुलिस के अनुसार सबसे पहले जहर खाने वाली छात्रा पलक ने दिन में दो वीडियो बनाए इनमें से एक वीडियो उसने आष्टा में अपने स्कूल के बाहर बनाया और दूसरा वीडियो इंदौर आने के बाद बनाया।
इन वीडियो में वह मस्ती मजाक के मूड में नजर आ रही थी। दूसरे वीडियो में वह हाथ में कोई गोली दिखाते हुए भी हंसते मजाक करते हुए नजर आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि इन वीडियो की जांच की जा रही है। पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ? जिससे इन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।
तीसरी छात्रा ने सवालों से बचने खाया जहर
आरती ने बताया कि जहर खाते ही उसे उल्टी हुई। उसे डर था कि मैं इनके साथ भाग कर आई हूं। इसके बिना कैसे जी की सकूंगी। इन दोनों की मौत के बारे में परिजनों को क्या बताऊंगी। यहीं सोचकर उसने जहर खाया।
बेटी का शव देखकर बेहोश हुए पिता
देर रात पलक के पिता सतीश परिजन के साथ इंदौर पहुंचे। एमवाय अस्पताल में जैसे ही उन्होंने पलक का शव देखा बेहोश होकर गिर गए। परिजन ने उन्हें किसी तरह संभाला। परिवार के कुछ लोग बोलने की स्थिति में ही नहीं है कि आखिर में या हो क्या गया है।
Source link