अवैध शराब पर एक्शन: तीन शराब अड्डों पर दबिश, 6 लाख रुपए का गुड़ लहान, कच्ची शराब पकड़ी

[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- आबकारी विभाग ने लिया एक्शन
ग्वालियर में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले के तीन अलग-अलग ठिकानों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। जहां हजारों लीटर गुड़ लहान मिला है। जिसे मौके पर ही आबकारी विभाग ने नष्ट करवाया है। एक आरोपी सहित 55 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, लेकिन मौका पाकर दो आरोपी फरार हो गए हैं, फिलहाल पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर आबकारी विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मोहनपुर, लक्ष्मणगढ़ और विक्की फैक्ट्री स्थित कंजरो के डेरों पर छापामार कार्रवाई की है जहां आबकारी विभाग को लक्ष्मणगढ़ में अवैध शराब का कारोबार करने वाले राम सिंह पुत्र साधु सिंह को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की है। वहीं मोहनपुर में कंजरो के डेरे की कार्रवाई में 5 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 11230 लीटर गुड लहान मिला। इसके साथ ही विक्की फैक्ट्री पर की गई तीसरी कार्रवाई में आबकारी विभाग को अवैध शराब बनाने वाला सामान मिला है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वही मौका पाकर दो आरोपी वहां से भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है
आबकारी विभाग के थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी बताया कि काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार करने वालों की जानकारी मिल रही थी जिस पर शनिवार रात को कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की तीन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर हजारों लीटर अवैध शराब व सामग्री जब्त की है।
Source link