बालाघाट में कार ऑटो से टकराई: 7 लोग हुए घायल, 3 को नागपुर किया रेफर

[ad_1]

बालाघाटएक घंटा पहले

बालाघाट में शनिवार को कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाक करने के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज नागपुर के लिए रेफर कर दिया है। हादसा लालबर्रा थाना अंतर्गत वारासिवनी से खमरिया रोड़ पर हुआ था।

राहगीरों का कहना है कि आमने-सामने की हुई इस टक्कर में कार सवार और ऑटो चालक घायल हुआ है। बताया जाता है कि खमरिया रोड़ पर माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ। मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंगनीकला निवासी राजश्री पति अरुण गौतम उम्र 37 साल, सावित्री पति योगेन्द्र गौतम 40 वर्ष, किनसु पिता अरुण गौतम 11 वर्ष, अंकित पिता योगराज गौतम, सृजल गौतम समेत एक अन्य युवक कार से बुदबुदा गए हुए थे।

रिश्तेदारी में गए थे बुदबुदा गांव

जानकारी के अनुसार कार सवार लोग रिश्तेदारी में बुदबुदा गए थे और वापस घर लौट रहे थे कि इसी दौरान ग्राम नयाटोला के पास लालबर्रा की ओर से आ रहे ऑटो से उनकी कार की भिड़त हो गई। हादसे में कार सवार लोगों के साथ ही ऑटो चालक भी घायल हो गया। बताया जाता है कि ऑटो चालक ऑटो में सिंगाड़ा लादकर जा रहा था। सभी घायलों को रात्रि में ही लालबर्रा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल अंकित, किनसु तथा ऑटो चालक को मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button