पन्ना में लगातार बढ़ रहा डेंगू: जिला अस्पताल में अब तक मिले 15 मरीज, सर्वे शुरू

[ad_1]

पन्ना34 मिनट पहले

पन्ना नगर में डेंगू मलेरिया का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए लगातार साफ सफाई और दवाओं के छिड़काव के दावे किए जाते हैं। जमीनी स्तर पर यह सभी दावे फिसड्डी साबित हो रहे हैं। पन्ना जिला अस्पताल में अभी तक 15 डेंगू के मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। अब मलेरिया विभाग के द्वारा घर घर सर्वे करवाया जा रहा है। पन्ना नगरपालिका प्रशासन ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है।

पन्ना में इन दिनों मच्छर से पनपने वाले डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल पन्ना में अभी तक 15 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि नगर में नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। जगह-जगह पानी का भराव देखा जा रहा है। शहर और ग्रामीण अंचलों के मुख्य मार्गों को छोड़ दिया जाए तो गलियों में नियमित सफाई ना होने और जगह-जगह पानी का जमाव होने से गंदगी पनप रही है। ऐसे में संक्रमण होना स्वाभाविक है।

इन क्षेत्रों में ज्यादा समस्या

नगर के रानीगंज, आगरा मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, बेनी सागर सहित ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लार्वा परीक्षण कराया गया है। अधिकांश स्थानों पर मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं। जिन्हें नष्ट करने की कार्यवाही मलेरिया विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। मलेरिया अधिकारी का कहना है कि शहर में डेंगू से अभी किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है। 15 मरीज मिले हैं। उनका उपचार जारी है।

जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेजों में ही एलाइजर आधारित जांच होती है। जबकि कई जगह से जांच कर लेते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से लार्वा की जांच की जा रही है, जहां भी लार्वा प्राप्त हो रहा है। उसे नष्ट करने का काम किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button