6 वां दीक्षांत की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन: 12 छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे महामहिम, 3 साल बाद होगा समारोह

[ad_1]

जबलपुर36 मिनट पहले

नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी का 6 वां दीक्षांत समारोह 21 नवम्बर को होने जा रहा है। कोविड महामारी के चलते 3 साल बाद आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में 12 छात्रों को महामहिम राज्यपाल के हाथों से गोल्ड मेडल पहनाया जाएगा। आयोजन को भव्यता देने के लिए इस बार दीक्षांत का आयोजन आधारताल स्थित विवि के प्रशासनिक भवन के परिसर में होगा। विवि को सजाने और संवारने के लिए विवि के कुलपति प्रो. डॉ. सीता प्रसाद तिवारी खुद अपनी टीम के साथ तैयारियों को लेकर मैदान में नजर आ रहे है।

14 अक्टूबर 2022 तक पास हुए छात्रों को मिलेगी उपाधि

विवि प्रशासन के मुताबिक 6 वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-2020, 20-21 में पास हुए पीजी छात्रों एवं 21 जनवरी 2019 से लेकर 14 अक्टूबर 2022 तक के बीच पास हुए पीजी और पीएचडी छात्रों को उपाधि और गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

41 छात्रों को दी जाएगी पीएचडी की उपाधि

समारोह में सत्र 2016 से लेकर 2021-2022 के बीच पीएचडी करने वाले लगभग 41 छात्रों को उपाधि दी जाएगी। इसके लिए छात्रों की लिस्ट भी विवि द्वारा तैयार कर ली गई है। वहीं सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर (पीएचडी) तीन छात्रों को दी जाना है।

900 से ज्यादा छात्रों को मिलेगी डिग्री

6 वें दीक्षांत में वेटरनरी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित जबलपुर, महू और रीवा वेटरनरी कॉलेज के बीव्हीएससी एड एएच, बीएफएससी, एमव्हीएससी, पीएचडी के कुल 968 छात्रों को डिग्री और उपाधि प्रदान की जाना है। इनमें बीव्हीएससी एवं एएच के 612 छात्र है । एमव्हीएससी के 245 छात्र है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button