मैहर में किन्नरों ने युवक को घसीटते हुए पीटा: स्टेशन के पास से गुजर रहीं किन्नरों को युवकों ने छेड़ा, मना करने पर एक युवक ने मारा था थप्पड़

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Youths Molested The Eunuchs Passing Near The Station, For Refusing, A Young Man Slapped

सतना9 मिनट पहले

मैहर में देर रात किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। छेड़खानी करने पर सबक सिखाते हुए उन्होंने एक युवक की पिटाई कर दी। बीच सड़क यह मामला इतना बढ़ा की मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ गया। मैहर रेलवे स्टेशन रोड पर श्रीराम भंडार के सामने शुक्रवार रात 4 किन्नरों ने एक युवक को सड़क पर घसीट कर पीटा और सबक सिखाया। किसी तरह वहां से भागकर युवक ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मैहर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब युवक वहां से जा चुका था।

मना किया तो युवकों ने थप्पड़ मार दिया

मैहर में इन दिनों दूसरे शहर से आई एक टोली एक लॉज में ठहरी हुई है। उन्हीं में से 4 किन्नर शुक्रवार रात स्टेशन की तरफ गए थे। रास्ते मे कुछ लड़कों ने उन्हें देख कर फब्तियां कस दीं और उन्हें छेड़ने लगे। किन्नरों का कहना है कि पहले तो उन्होंने लड़कों के इस छेड़खानी को मजाक में लिया। लड़के नहीं मानें तो उनको मना किया। इसी बात पर वहां बैठा एक लड़का हमारे पास आया और हमारे एक साथी को थप्पड़ मार दिया।

पिटता देख बाकी लड़के वहां से भाग गए

वहां मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि थप्पड़ मारते ही चारों भड़क गईं और उन्होंने मिलकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। एक को पिटता देख बाकी लड़के भी वहां से भाग गए। किन्नरों ने उस युवक को जमीन पर घसीटते हुए मारा। मौका मिलते ही युवक वहां से जान बचाकर भाग गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button