बमीठा पुलिस ने 48 घंटे में किया आरोपी गिरफ्तार: दलित महिला पूजा करने चबूतरे पर बैठ गई; आरोपी ने अभद्र व्यवहार कर पीटा

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के कोड़न गांव में पूजा के दौरान दलित महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्टूबर 2022 को गांव के बरम बाबा के चबूतरा पर लोग इकट्ठा होकर जात्रा लगाए पूजा-पाठ कर रहे थे। तभी गांव की महिला ऊषा अहिरवार आई और पूजा स्थल बरम बाबा के चबूतरा पर चढ़ गई। इस बात पर गांव के कल्लू पटेल ने महिला से अभद्रता गाली-गलौच कर उसे डंडे से मारपीट कर दी। जिसपर महिला ने बमीठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 294, 506 IPC और SC ST एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में बमीठा TI अरविंद सिंह दांगी ने वारदातनकी गंभीरता को समझते हुए तत्काल आरोपी के8 गिरफ्तारी के लिये पुलिस बल भेजा लेकिन आरोपी फरार हो चुका था। जिसे पुलिस ने पुनः तत्परता दिखाते हुए आरोपी कल्लू (पिता छोटे लाल पटेल निवासी कोड़न) को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Source link