नशे में ASI पर युवक से मारपीट का आरोप: शिकायत के बाद श्योपुर SP ने 7 दिन में दिए जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

[ad_1]

श्योपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विजयपुर पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रूप सिंह मांझी के खिलाफ मिली शिकायत को एसपी आलोक कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए, शुक्रवार को इस पूरे मामले की जांच के निर्देश जारी किए हैं। जांच विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा को सौंपी गई है।

बता दें, विजयपुर नगर के वार्ड 9, हवलदार गली निवासी अकरम खान ने 26 अक्टूबर को विजयपुर पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रूप सिंह मांझी के खिलाफ शिकायत की थी कि सहायक उपनिरीक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी को लापरवाही पूर्वक चला कर लाए, इससे मैं बाल-बाल बच गया। जब मैंने ने सहायक उपनिरीक्षक को कहा कि इस तरह गाड़ी क्यों चला रहे हो तो नशे में धुत सहायक उपनिरीक्षक ने चांटा मार दिया, और गालियां दी।

शिकायत मिलने के बाद एसपी आलोक कुमार सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा को 7 दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपनी है। लेकिन, सुबह के 8:30 बजे पुलिस विभाग के जिम्मेदार पद पर पदस्थ रहने वाले सहायक उपनिरीक्षक का शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के आरोप पर पुलिस अधिकारियों को संदेह है। इसे लेकर वह विजयपुर नगर के ऐसे लोगों के बयान भी दर्ज कर सकते हैं जिनका सहायक उपनिरीक्षक से कोई लेना देना नहीं हो लेकिन, वह उनकी कार्यप्रणाली से अच्छी तरह से परिचित जरूर हो। इस बारे में एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, सहायक उपनिरीक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने पर मामले की जांच के निर्देश विजयपुर एसडीओपी को दिए हैं। कई बार देखने में मिलता है कि, लोग झूठी शिकायतें भी कर देते हैं। इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button