मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन: गरोठ के बाबुल्दा और सीतामऊ के अजयपुर में हुआ आयोजन

[ad_1]
मंदसौर6 घंटे पहले
मंदसौर के सिताम के अजयपुर और गरोठ के बाबुल्दा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में जिले के प्रभारी राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह शामिल हुए। सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के अजयपुर में हुए आयोजन में दो मांगलिक भवन बनाने की भी घोषणा की। वहीं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के गांव बाबुल्दा में हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि मंदसौर जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत बेहतर काम किया है। इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रशंसा के पात्र हैं।
उन्होंने कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्क्ड़ जनजाति के लोग जहां जहां जिस भी गांव में रहते हैं। वहां पर सर्वे करके उनके नाम गरीबी रेखा में जोड़े जाए। पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत भी बहुत से लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं। उनके नाम भी सर्वे करके गरीबी रेखा में जोड़ें जाएं। इसके साथ ही घुमंतू जनजाति लोग जहां पर रहते हैं। वहां पर मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत चिन्हित कर उन्हें पट्टा प्रदान करें और प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभवन्तित करें।
कार्यक्रम के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग, जिला पंचायत अध्यक्षा दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, चन्द्रर सिंह सिसौदिया, जनपद पंचायत सीतामऊ के अध्यक्ष प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत सहित सभी जिला अधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, हितग्राही मौजूद रहे।

Source link