पुलिस ने किया चोर गैंग का पर्दाफाश: ख़िलचीपुर में 11 चोरी करने वाले 13 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों रुपए का सामान बरामद

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)33 मिनट पहले

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर पुलिस थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है । पुलिस ने नगर में चोरी करने वाले इस गैंग के 13 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो LED TV , दो लेपटॉप, दो मोबाइल, 1 पम्प मोटर, सोने चांदी के जेवर सहित 22 हजार रुपए बरामद किए है।

शुक्रवार को ख़िलचीपुर थाने में इस शातिर चोर गैंग का खुलासा करते हुए एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि ख़िलचीपुर नगर में लगातार चोरी की वारदात हो रही थी। 18 अक्टूबर को नगर के सर्राफा बाजार में स्थित ब्रजमोहन सराफ की गहनों की दुकान में अज्ञात चोरों ने 40 लाख के जेवरात की चोरी की थी। एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देश पर एसडीओपी आनन्द राय और टी आई रविन्द्र चावरिया ने जल्द ही इस मामले में 4 आरोपी जिसमें करण मोगिया( 19), लखन मोगिया (20), राकेश मोगिया (19), हरिओम सेन (21) गिरफ्तार कर 40 लाख के जेवर बरामद किए थे।

वही पुलिस ने पकड़े गए इन शातिर चोरों का रिमांड लेकर जब इन से सख्ती से पूछताछ की तो चोरों द्वारा अपने अन्य 9 आरोपियों के साथ नगर में 11 चोरियों की वारदात को करना कबूल कर लिया । पुलिस ने इस गैंग के एक के बाद एक कुल 13 आरोपियों को जगह जगह दबिश देकर ग्रिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद 3 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है।

चोरों से ये सामान हुआ बरामद

ख़िलचीपुर पुलिस ने इस चोर गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से दो लेपटॉप ,दो LED स्क्रीन TV, दो मोबाइल, सोने की झुमकी, 4 जोड़ चांदी की पायल, चांदी की बिछिया 8 नग, सोने की रकडी 2 नग, सोने की नथ 2 नग, बेल्डिंग मशीन, पानी की मोटर पम्प, प्रेस, पानी गर्म करने की रॉड, पीतल के कुंडा, पितल की छलनी, चांदी सिक्के 01, चांदी कड़े 2, बरामद सामान की कुलबकिंत 3 लाख रुपए है।

ख़िलचीपुर में 11 चोरी करने वाले 13 शातिर चोर

1 करण मोगिया( 19) 2 लखन मोगिया (20) 3 राकेश मोगिया (19) 4 हरिओम सेन (21) 5 बंटी मोगिया (19) 6 विष्णु मोगिया (18) 7 रोहित 8 गोलु मालाकार 9 रवि मालाकार 10 रुद्र सिकरवार 11 दिनेश मोगिया 12 विष्णु बैरागी 13 लखन सौंधिया

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button