डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत: ग्राम पंचायत बघौड़ी के तालाब किनारे गया था, मिर्गी का दौरा आने से पानी में जा गिरा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- The Village Panchayat Had Gone To The Bank Of The Pond Of Baghori, Fell In The Water Due To Epileptic Attack.
सीधी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौड़ी के तालाब में एक 19 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार सुबह पानी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने अमिलिया पुलिस को सूचना दी।
इस वजह से चली गई जान
अमिलिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश उर्फ छोटू पटेल उम्र 19 वर्ष पिता राम सिया पटेल निवासी ग्राम बघौड़ी गुरुवार की शाम तालाब के किनारे शौच के लिए गया था जहां उसे मिर्गी आने की वजह से वह तालाब में डूब गया, उसकी मौत हो गई।
घटना स्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस
जानकारी प्राप्त होते ही अमिलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्ट्म कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, सूचना पाते ही घटना स्थल पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि रेनू श्रीधर गौतम घटनास्थल पर पहुंचे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us