तलाब में डूबने से मौत: रूपझर के ग्राम किनरधा के तालाब में नहाने गया था, शव मिला

[ad_1]
बालाघाट7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट जिले के रूपझर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम किनरधा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू पिता श्याम (17 वर्ष) अपने भाई रघु के साथ 26 अक्टूबर को गांव के तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान नहाते समय उसकी सांस फूल गई, और वह पानी में डूब गया। इसकी सूचना उसके भाई रघु ने घरवालों को दी। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम ने सर्चिंग शुरू की, लेकिन रात ज्यादा हो जाने के कारण तलाश बंद कर दी गई। इसके बाद गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू हुई तो युवक का शव बरामद कर लिया गया।
गायखुरी चिमनीटोला में डूबे व्यक्ति का शव मिला
इसी तरह बालाघाट के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत गायखुरी चिमनीटोला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति का गुरुवार को शव बरामद कर लिया गया। वह अपने नाती के साथ मछली पकड़ने गया था। इस दौरान नदी में मछली पकड़ने की छड़ी गिर गई। जिसे निकालने वह नदी में उतरा था। लेकिन, वह बाहर नहीं आ सका। इसकी सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस दी गई। जिसके बाद पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर बुधवार को प्रौढ़ को नदी में तलाश शुरू की थी। रात्रि हो जाने के कारण खोजने का काम बंद कर दिया गया। गुरुवार को सुबह फिर NDRF की टीम ने नदी में सर्चिंग शुरू की और करीब 4:30 बजे शव नदी से बरामद लिया गया। शव का पंचनामा बनाकर परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

Source link




