छतरपुर फोर लाइन पर दुर्घटना: बाइक से जटाशंकर धाम जा रहे मौनिया घायल, तोड़ना पड़ा व्रत

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)5 मिनट पहले
छतरपुर में सड़क हादसे में उप्र के मौनिया घायल हो गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के फोर लाइन सड़क पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी मोनिया छतरपुर के जटाशंकर धाम जा रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद घायलों को अपना मौन व्रत तोड़ना पड़ा।
महोबा जिले के चरखारी से मौनव्रत धारण किए मौनिया बाइकों से जटाशंकर तीर्थ धाम दर्शन करने जा रहे थे। वहां दर्शन के बाद उन्हें अपना मौन व्रत तोड़ना था। 20 से अधिक बाइक सवार आगे-पीछे चल रहे थे और जैसे ही फोर लाइन सड़क पर चले तो 4 बाइकें आपस में टकरा गईं, उन पर सवार 6 लोग गिरकर घायल हो गए। हादसे में ब्रजकिशोर, बृजेश, जितेंद्र और शंकर को चोटें आई हैं। अन्य को मामूली चोटें आई है।




खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us