अमरकंटक थाना क्षेत्र का मामला: महिला की धान की फसल में चरने के लिए पशु छोड़े, मना करने पर की मारपीट

[ad_1]
अनूपपुर20 मिनट पहले
अमरकंटक थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया हैं। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
दरअसल, शिकायतकर्ता सुलोचना महोबे पति स्वर्गीय संतकुमार महोबे ने बताया कि उसके ससुर ने उन्हें पति की मृत्यु के बाद जीवन यापन करने के लिए अपनी जमीन दी थी। सुलोचना उसी जमीन में धान एवं अन्य तरह की फसल को उगाकर अपनी दो बेटियों का पालन पोषण करती थी। गुरुवार को जब सुलोचना दोपहर को अपना खेत देखने गई थी। तभी उसके खेत में धान की फसल को जानवर नुकसान पहुंचा रहे थे। वहीं पर बलराम बनाबल मौजूद था। जब सुलोचना ने बलराम को खेत में जानवरों द्वारा पहुंचाए गए धान के नुकसान के बारे में पूछा तो इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। सुलोचना के ससुर एवं बलराम बनाबल के साथ जमीनी विवाद पहले सही चल रहा है जो कोर्ट में भी विचाराधीन है। जबकि बलराम का कहना है कि यह सरकारी जमीन है और इस पर तुम लोगों ने कब्जा किया हुआ हैं। विवाद के बीच गांव के कुछ लोगों के द्वारा भी गाली गलौज करते हुए सुलोचन एवं उसके दो बेटियों के साथ भी मारपीट की गई। सुलोचना ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई। मेरे दो बेटियों से मारपीट की गई। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
Source link