रायसेन में मनाई यम द्वितीया: कायस्थ समाज के लोगों ने किया भगवान चित्रगुप्त और कलम-दवात का पूजन

[ad_1]
रायसेन7 मिनट पहले
यम द्वितीय पर्व पर गुरुवार शाम को भोपाल मार्ग पर स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मनाया गया। कायस्थ समाज के लोगों ने अपने आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम-दवात की पूजा अर्चना की। समाज के लोगों का सम्मान भी किया। मंदिर में समाज के लोगों ने सामूहिक आयोजन किए गया था।
कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर में शाम चार बजे से हवन पूजन शुरू हुई, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ और युवा शामिल हुए जिनका समाज द्वारा सम्मान भी किया गया। जिसमें समाज के गौरव राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नीरज सक्सेना एसडीएम एलके खरे एसडीओपी अदिति सक्सेना सहित नायब तहसीलदार का सम्मान किया गया। इस मौके पर समाज के महेश श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश सक्सेना, मनोज सक्सेना, बबलू श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

बहनों ने भाई के माथे पर लगाया तिलक
आज भाई दूज का पर्व बहन और भाई के स्नेह की डोर को और मजबूत करने का दिन है। बहनों ने आज शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की भाई भी बहनों की रक्षा का वचन दिया।

Source link