नर्मदापुरम कलेक्टर का बनखेड़ी दौरा: दो साल से अनुपस्थित रोजगार सहायक को नौकरी से हटाया

[ad_1]

नर्मदापुरम44 मिनट पहले

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को बनखेड़ी नगर और ग्राम पंचायतों को दौरा किया। कलेक्टर सिंह ने नयाखेड़ा मातामंदिर, ग्राम पंचायत पलिया पिपरिया, कामती एवं नगवाड़ा एवं महगवा के पंचायत भवन में लगाए शिविर का निरीक्षण कर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति जानी। आयुष्मान शिविर में नियोजित अमले को मिशन मोड में 31 अक्टूबर से पहले सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान बनाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिविर के सुबह 7 बजे से शिवरों का आयोजन हो। मैदानी अमले के माध्यम से केंद्रों पर पात्र व्यक्तियों का मोबिलाइजेशन कर आयुष्मान कार्ड बनाएं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कामती में 2 साल से अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायक संजय कुमार चौकसे की सेवा समाप्त किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी तहसीलदार बनखेड़ी नीरज तखियार, नायब तहसीलदार निधि पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। बनखेड़ी निरीक्षण से पहले कलेक्टर ने नर्मदापुरम नगर के आयुष्मान कैंप का भी निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button