कृषि मंत्री पटेल ने नए रोड के नवीनीकरण का शुभारंभ: रिपेयरिंग में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ FIR के दिए आदेश, कमल खेल महोत्सव का ऐलान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Orders For FIR Against Contractors Who Are Negligent In Repairing, Announcement Of Kamal Khel Mahotsav

हरदा27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा-खिरकिया मार्ग के बी.टी.नवीनीकरण काम का शुभारंभ किया। लगभग 37 किलोमीटर लंबे सड़क के नवीनीकरण की लागत 9.73 करोड़ रुपए है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि इस 37 किलोमीटर के रोड को क्वालिटी के साथ अगले 2-3 महीने में पूरा करें। जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।

जनप्रतिनिधि थे मौजूद

पटेल ने हरदा-खिरकिया रोड में बारिश के दौरान किए गए रिपेयरिंग में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के प्रति नाराजगी प्रकट की। उन्होंने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें और FIR भी दर्ज कराएं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला पंचायत सदस्य ललित पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया,पार्षद अनिता राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

कमल खेल महोत्सव होगा

मंत्री पटेल ने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरदा शहर के बाहर खिरकिया रोड़ पर अजनाल नदी पर ऊंचा पुल बनाने तथा ग्राम कड़ोला व मांदला के पुल की ऊंचाई भी बढ़ाने के लिए डीपीआर तैयार कराएं। और इस कार्य को स्वीकृत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुरू किया है। जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाएं शुरू की हैं। प्रदेश सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर से हरदा में कमल खेल महोत्सव शुरू किया जाएगा। जो स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस 12 जनवरी तक रहेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button