दूल्हादेव के दरबार में पहुंचे भक्त: शादी की मन्नत उतारने के लिए हरदा पहुंचे नवविवाहित जोड़े

[ad_1]

हरदाएक घंटा पहले

हरदा जिले के उड़ा गांव में एक ऐसा मंदिर है, जहां भाई दूज के दिन युवक और युवतियों अपने विवाह के होने को लेकर दूल्हादेव के दरबार में अर्जी लगाई जाती है।ऐसी मान्यता है कि जिन युवक-युवतियों की शादी नहीं हो पा रही है या विवाह के योग बनने में किसी तरह की परेशानी आ रही है। ऐसे युवक ओर युवतियों के द्वारा दीपावली एवं होली के बाद आने वाली दूज पर बाबा के दरबार में आकर अर्जी लगाई जाती है।

यहां आने से उनकी शादी की मनोकामना पूरी हो जाती है। दूल्हादेव के मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन, यानी भाई दूज के मौके पर हर साल लगने वाले मेले में सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे। बीते कई सालों से लेकर आज तक यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

मनचाहे वर या वधु की कामना की

भाई दूज के दिन मनचाहे वर या वधु की कामना के लेकर युवक-युवतियाें ने बाबा के दरबार में मत्था टेकर अर्जी लगाई। जिन युवक युवतियों का विवाह हो जाता है, वह जोड़े से यहां आकर बाबा का मत्था टेकने पहुंचे। इंदौर से आई उषा अग्रवाल ने बताया कि दो साल पहले वह अपने परिवार के साथ बेटे की शादी और उसकी नौकरी के लिए मांगने आई थी, जिसके बाद पिछले दिसंबर में उनके बेटे का विवाह हो गया।

उन्हें उनके मन माफिक बहू और बेटे को अच्छी नौकरी भी लग गई है। जिसके चलते वे यहां बाबा को ढोक देने के लिए आई हैं। हरदा निवासी महिला ज्योति पुजारी का कहना है कि यहां वे शादी के बाद से हर साल दर्शन के लिए आ रही हैं। यहां दूल्हा देव के दरबार में आने से सुख शांति मिलते हैं।वही मन की हर इच्छा पूरी होती है, जिसके चलते यहां दूर दूर से लोग आते है।और परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button