पीट-पीट कर किया अधमरा: रीवा में वृद्ध ने की ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचारों की शिकायत, सरहंगों ने तोड़ा पैर, FIR दर्ज

[ad_1]
रीवा21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- अतरैला थाना क्षेत्र के कसियारी गांव का मामला
रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत कसियारी गांव में सरहंगों ने एक वृद्ध का पैर तोड़ दिया है। फरियादी ने कहा कि आला-अधिकारियों से पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की। जिससे सरपंच के बेटे व भतीजे लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे। आरोपियों ने वृद्ध को अकेला देख जमकर मारपीट की।
शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे। जिसके बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद अतरैला पुलिस ने घायल को जवा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां टूटे हुए पैर में प्लास्टर बधवाया गया। इधर एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद सरहंगों के अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
ये है मामला
पीड़ित सनत कुमार पाण्डेय (56) के मुताबिक पूर्व सरपंच विमला तिवारी के कार्यकाल में ग्राम पंचायत पर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। जिसकी शिकायत लोकायुक्त, लोकपाल, मनरेगा, कलेक्टर, सीईओ से की। जिला पंचायत सीईओ ने जांच सहायक यंत्री त्योंथर और सिरमौर को सौंपी। बीते 21 अक्टूबर को अधिकारियों की टीम कसियारी ग्राम पंचायत पहुंची थी।
इसी बात से आक्रोशित होकर पूर्व महिला सरपंच के पुत्र आकृष तिवारी, पति अखिलेश तिवारी, भतीजे श्रवण तिवारी, आकाश तिवारी और प्रभाकर तिवारी ने जानलेवा हमला कर दिया। आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया है। जिससे शिकातकर्ता को काफी चोट आई है। उनका एक पैर भी फैक्चर हो गया है।
शिकायत का नतीजा सिफर, ऊपर से जानलेवा हमला
फरियादी सनत कुमार पाण्डेय ने कहा कि ग्राम पंचायत में हो रहे मनमानी कार्यों की शिकायतों का नतीजा कुछ नहीं निकला है। जनपद और जिला पंचायत के अधिकारी आवेदन को रद्दी की टोकरी में फेंक दिए हैं। यही शिकायत दूसरी ओर पीड़ित की जान खतरे में डाल दी है।
Source link




