भोपाल स्पोर्ट्स हब: बरखेड़ा नाथू में नवम्बर के आखिर तक शुरू होगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम; 50 नहीं, अब 100 एकड़ में बनेगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Work Of International Sports Complex At Barkheda Nathu Will Start By The End Of November; Not 50, Now It Will Be Built In 100 Acres
भोपाल14 मिनट पहलेलेखक: अजय वर्मा
- कॉपी लिंक

ऐसी है बरखेड़ा नाथू में बनने वाले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रस्तावित डिजाइन।
नीलबड़ के पास बरखेड़ा नाथू में घोषणा के 11 साल बाद इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का काम आखिरकार शुरू होने जा रहा है। पहले चरण के लिए राज्य सरकार ने 137 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बड़ा बनाने के लिए अब 50 एकड़ जमीन और दे दी गई है। यानी अब कुल 100 एकड़ जमीन पर इसे डेवलप किया जाएगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
अधिकारियाें का कहना है कि टेंडर हासिल करने वाली कंपनी नवंबर अंत तक काम शुरू कर देगी। कंपनी को 18 महीने में काम पूरा करने की डेडलाइन दी गई है। निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी के चीफ इंजीनियर सुनील वर्मा ने बताया कि कंपनी लगभग फाइनल हो गई है।
पहले चरण में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक फुटबाल ग्राउंड एथलेटिक्स ट्रैक, दो हॉकी स्टेडियम और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनेंगे। अभी यहां जमीन पर कुछ जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इनको नेचुरल रूप में डेवलप किया जाएगा।
तीन चरणों में पूरा होगा ये काम
पहले चरण में
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक फुटबाल ग्राउंड (10 हजार लोगों की क्षमता का ) एथलेटिक्स ट्रैक, दो हॉकी स्टेडियम (4-4 हजार लोगों की क्षमता का ) स्पोट्स साइंस सेंटर बनाए जाएंगे।
दूसरे चरण में
क्रॉस-कंट्री कोर्स ( 1-2 स्टार ), इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- यहां पर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, वेटलिफ्टिंग, जिम, रेसलिंग, ट्रैम्पोलिन जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, कबड्डी आदि के कोर्ट।
तीसरे चरण में
क्रिकेट स्टेडियम, साइकल ट्रैक, साइकलिंग रोड, क्रॉस-कंट्री कोर्स 3 डे इवेंट, बैसवॉल, आर्टिस्टिक स्विमिंग के अलावा अन्य काम किए जाएंगे।
137 करोड़ रुपए पहले चरण के लिए सरकार ने जारी किए
एमपीआरडीसी के अफसरों ने बताया कि पहले चरण के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग ने 137.60 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पहले चरण के लिए सरकार ने कुल 200 करोड़ रुपए का बजट रखा है। गौरतलब है कि कॉम्प्लेक्स के लिए 2015 में स्टेडियम बनाने के लिए जमीन आवंटन हुआ था।
इससे पहले 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत द्वारा मोहाली में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सरकार भोपाल में एक भव्य क्रिकेट स्टेडियम बनाएगी। सरकार ने चार साल जमीन तलाशने में लगा दिए। तब तक 2015 वर्ल्ड कप भी निकल गया जमीन नहीं मिली थी।
Source link