काले पानी की सप्लाई: भोई मोहल्ला एवं आसपास के क्षेत्रों में आया गंदा पानी

[ad_1]

रतलाम40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

त्योहार में भोई मोहल्ला में बुधवार दोपहर में पानी सप्लाई हुई। नलों में जैसे ही पीने का पानी आया लोग हैरत में पड़ गए। नलों में काला गंदा पानी आया। नलों से 10 मिनट तक ऐसे ही पानी आया। इसके बाद नलों में पानी आना बंद हो गया। लोग घरों का पानी नहीं भर पाए। क्षेत्र के रहवासियों ने बताया रोज नलों में गंदा पानी तो आता है।

इतना गंदा पानी कभी नहीं आया जितना आज आया। थोड़ी ही देर में पानी की सप्लाई बंद हो गई। इससे घर का पानी भी नहीं भर पाया। एक दो नहीं बल्कि क्षेत्र के 100 परिवारों के यहां त्योहार में काले पानी की सप्लाई हुई। इससे सभी को दिक्कत आई और लोगों के घरों का पानी भी नहीं भर पाया।

एक दिन छोड़कर सप्लाई, फिर भी ये हालत : एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई हो रही है। इसके बाद भी नलों में ऐसा पानी आ रहा है। यहां एक ही नलकूप लगा हुआ है। ऐसे में गंदे पानी की सप्लाई होने पर रहवासी इसके भरोसे रहते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button