डेंगू का कहर: फेफड़ों पर डाल रहा है असर पेट में पानी भरने से आ रही परेशानी

[ad_1]
ग्वालियर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इन दिनों डेंगू अपना असर दिखा रहा है। डेंगू से मरीजों को बुखार तो आ ही रहा है साथ ही डेंगू मरीजों के पेट और फेफड़ों में असर डाल रहा है। इसके चलते मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। डेंगू के कई मरीजों में पेट और फेफड़ों में पानी भरने की शिकायत हो रही है। इस कारण मरीजों को अधिक दिन अस्पताल भर्ती होना पड़ रहा है।
साथ ही कई बार मरीज को पानी निकालने में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय धवले ने बताया कि डेंगू के कुछ मरीजों में फेफड़े और पेट में पानी भरने की शिकायत आ रही है। ऐसे मरीजों में दवा से पानी सूख जाता है। यह समस्या खासतौर पर उन मरीजों में होती है जिनका डेंगू काफी बिगड़ गया हो। इसलिए जब भी बुखार आए तो डेंगू, मलेरिया की जांच विशेषज्ञ की सलाह पर अवश्य कराएं।
अवकाश के दिनों में नहीं हो रही जांचें
जिला अस्पताल मुरार हो या जेएएच यहां डेंगू की जांच अवकाश के दिनों में नहीं हो रही है। यह स्थिति तब है जब कि डेंगू के दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल और जेएएच में ओपीडी रही लेकिन दोनों ही जगह डेंगू के मरीजों की जांच नहीं की गई। इतना ही नहीं प्राइवेट लैब में हो रही डेंगू की जांच की रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय नहीं पहुंच रही है।
Source link