आज से होगा खाद का वितरण: टोकन के लिए कर्मचारी पर टूट पड़े किसान, कतार के बीच में घुसे किसान तो हुआ हंगामा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- The Farmers Broke Down On The Employee For The Token, There Was A Ruckus When The Farmer Entered The Middle Of The Queue
दमोह24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सागर नाका स्थित विपणन संघ की गोदाम में टोकन लेने के लिए जद्दोजहद करते किसान।
त्याेहार के बाद एक बार फिर खाद को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। बुधवार को सागर नाका स्थित विपणन संघ की गोदाम में एक हजार से अधिक किसानों की भीड़ खाद लेने के लिए पहुंच गई। जिसकी वजह से यहां की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं। जैसे ही टोकन वितरण हुआ तो किसान कर्मचारियों पर टूट पड़े। जिसकी वजह से कर्मचारी भीड़ के बीच में दब गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। दोपहर 11.30 बजे विपणन संघ गोदाम का जायजा लिया तो पहले काउंटर से लेकर पीछे वाली गोदाम तक किसानों की कतार लगी हुई थी।
अधिकांश किसान सुबह 6 बजे से आकर कतार में लगे थे। जैसे ही खाद विपणन प्रभारी अरविंद दुबे टोकन की पर्चियां लेकर पहुंचे तो किसान उन पर टूट पड़े और वह किसानों की भीड़ में दब गया और बमुश्किल से बाहर आ पाया टोकन लेने की मारामारी के बीच काउंटर के पास में रखीं दो बाइक के ऊपर किसान जा गिरे। जिससे कुछ किसान हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही सागर नाका चौकी से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया।
किसान प्रमोद रजक ने बताया कि वह 6 बजे से आकर कतार में लग गए थे ताकि सबसे पहले खाद मिल जाए, लेकिन आज यहां आने पर पता चला कि केवल टोकन ही मिलेंगे। कुछ किसान बाद में आए थे, लेकिन वह लाइन के बीच में घुसने लगे, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई। जोरतला निवासी किसान अनिल गोस्वामी ने बताया कि खाद वितरण में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। भीड़ को देखते हुए तीन से चार काउंटर बनाए जाना चाहिए साथ ही पर्याप्त कर्मचारियों की व्यवस्था करना चाहिए, लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है।
समय पर खाद नहीं मिलेगी तो बोवनी पिछड़ जाएगी। किसान रोहित पटेल, प्रमोद ठाकुर ने बताया कि प्रशासन को यहां पर पुलिस की नियमित रूप से ड्यूटी लगाना चाहिए, ताकि अव्यवस्थाएं न फैलें।
कल से टोकन नंबर के अनुसार होगा खाद वितरण
खाद प्रभारी अरविंद दुबे ने बताया कि आज करीब 1 हजार किसानों को टोकन का वितरण किया गया है। कल से टोकन नंबर के अनुसार खाद का वितरण होगा। सागर नाका विपणन संघ की गोदाम में टोकन नंबर 1 से 150 तक, काउंटर नंबर 2 में 151 से 300 तक एवं रेलवे ओवर ब्रिज के पास मार्केटिंग सोसायटी में टोकन नंबर 301 से 450 नंबर तक किसानों को खाद का वितरण होगा।
Source link