श्री शक्ति सेवा संस्थान का आयोजन: स्फटिक श्री यंत्र और सिक्कों का वितरण किया

[ad_1]

सीहोर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर। शहर के भोपाल नाका स्थित कार्य मंगलम में श्री शक्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को स्फटिक श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा, महालक्ष्मी अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य अनिल सोनी और यज्ञ आचार्य पंडित पीयूष शर्मा सहित बड़ी संख्या में वेद-पाठी ब्राह्मणों के द्वारा स्फटिक श्री यंत्र, दक्षिणावर्ती शंख, मोती, मूंगा, चांदी के सिक्के, गोमती चक्र, पीली कौड़ी, कुमकुम, कमल गट्टे, स्फटिक की माला आदि से मां लक्ष्मी की सहस्त्रार्चन के बाद संस्थान ने अभिमंत्रित सामग्री का वितरण किया।

शहर में संस्थान के ज्योतिषाचार्य सोनी ने भव्य आयोजन किया। पहले दिन 51 विप्रजनों ने श्री यंत्र आवरण पूजन के उपरांत पंचामृत से देवी मां का पंचामृत किया गया। वहीं कुमकुम, हल्दी गठान और अक्षत से सहस्त्रार्चन की गई थी। ज्योतिषाचार्य अनिल सोनी ने बताया कि लगातार दूसरी साल यह महालक्ष्मी अनुष्ठान किया गया है।

अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन कन्या पूजन, गौ माता पूजन, ब्राह्मण पूजन तथा हवन पूजन का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि अतिथि के रूप में पंडित मोहितराम पाठक, पंडित पवन व्यास और पंडित हरीश तिवारी आदि ने भी पहुंचकर आरती की। लगातार पांच दिनों तक चले इस अनुष्ठान में प्रतिदिन 21 सौ आहुतियां दी गईं।

इसके अलावा मंच बनाकर द्वादश विनायक, षोडश मातृका, सप्त घृत मातृका, वास्तु मंडल, क्षेत्रपाल, सर्वतोभद्र मंडल, नवग्रह मंडल, असंख्यात मंडल, अष्टदल मंडल, गौरी तिलक, वरुण मंडल, श्री यंत्र मंडल आदि का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि वैदिक देवताओं में लक्ष्मी का स्थान सबसे सर्वोच्च है जो धन और वैभव प्रदान करने वाली देवी हैं। भगवत पुराण के मुताबिक लक्ष्मी जी की उत्पत्ति दूध सागर से हुई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button