भोपाल में कल से फिर बिजली मेंटेनेंस: चंदनपुरा, बरखेड़ीकलां, शारदा विहार कॉलोनी में 6 घंटे सप्लाई नहीं

[ad_1]

भोपाल7 घंटे पहले

राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में 27 अक्टूबर को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। दिवाली के चलते मेंटेनेंस कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था। गुरुवार को चंदनपुरा, बरखेड़ीकलां, शारदा विहार कॉलोनी, बरखेड़ीखुर्द, मेंडोरा, केरवा एमपी टूरिस्म समेत आसपास के इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। वहीं, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, आकाश गंगा, सहकारी परिसर, त्रिलोचन नगर में दो घंटे बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चंदनपुरा, बरखेड़ीकलां, शारदा विहार कॉलोनी, मेंडोरा, बरखेड़ीखुर्द, केरवा एमपी टूरिस्म, कैथोलिक ग्रेवयार्ड, डेयरी स्टेट, बुल मदर फार्म, गोल घर, आंवला नर्सरी, केरवा कोठी एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
  • सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक राजीव गांधी कॉलेज, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, आकाश गंगा, सहकारी परिसर, त्रिलोचन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में मेंटेनेंस होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button