शिवपुरी के उदित ने जिले का नाम किया रौशन: 51वीं केवीएस नेशनल जूडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण, खेल मंत्री सिंधिया ने दी शुभकामनाएं

[ad_1]

शिवपुरी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आगरा में 51वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के जूडो प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी उदित नारायण यादव ने अपने भोपाल रीजन के दल में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

इसी उपलक्ष्य में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी उदित नारायण को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी क्रम में खेल अधिकारी डॉ. केके खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी क्षेत्र में इमानदारी और मेहनत से काम किया जाए तो परिणाम जरूर सामने आते हैं।

ऐसे जूडो खेल में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी अपने खिलाड़ियों के साथ मेहनत कर रहे हैं और परिणाम सामने दिख रहे हैं और हम इन खिलाड़ियों को सुविधाओं में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले जूडो खिलाड़ियों को जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर की जुडो ड्रेस उपलब्ध करवाई है और आगे भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जाएगी। कीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय के पीईटी एसके शर्मा, बसंत शर्मा, अजय बाथम, यादवेंद्र चौधरी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button