भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में गैस फैली: पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से गैस बनी; लोग घरों से बाहर निकले

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Gas Is Formed Due To The High Amount Of Chlorine In The Water; People Came Out Of Their Homes
भोपाल6 मिनट पहले
राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में गैस फैलने से हड़कंप मच गया। बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। एक महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। करीब तीन घंटे से लोग घरों से बाहर है।

फिल्टर प्लांट में पानी का बहाव रोकते कर्मचारी।
ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम का पानी का फिल्टर प्लांट है। बताया जा रहा है कि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से वहां गैस फैलने लगी। शाम 6 बजे बाद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। एक बुजुर्ग महिला लक्ष्मी को ज्यादा तकलीफ हुई।
इसके बाद उन्हें हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तीन लोग हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे थे, जिन्हें मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। नगर निगम के कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी। अब स्थिति कंट्रोल में है। ज्यादा परेशानी नहीं है। निगम अमला स्थिति को संभाले हुए हैं।

आंखों में जलन होने और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।
मेन रोड पर आ गए लोग
गैस फैलने से पूरी बस्ती खाली हो गई। बड़ी संख्या में लोग मेन रोड पर आ गए। एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार समेत शाहजहांनाबाद थाने का स्टॉफ भी मौके पर पहुंचा। हालांकि रात 9 बजे बाद असर कम होने लगा। रहवासी आसिफ अली ने बताया कि शाम 6 बजे बाद ज्यादा दिक्कतें हुईं। इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। कय्यूम पठान ने बताया कि पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी। पानी ओवरफ्लो होकर बस्ती में जा रहा था। इससे लोगों की आंखों में जलन होने लगी और कुछ बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कतें हुईं। टीम ने काम शुरू किया। इसके बाद मामला संभल गया है।

गैस का असर ज्यादा न हो, इसलिए निगमकर्मियों ने मास्क पहनकर काम किया।
Source link










