सेनेटरी गोदाम में भड़की आग: 10 लाखों का माल जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर में एक सेनेटरी हाउस छत पर बने सेनेटरी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई देखते देखते आग की लपटों में गोदाम में रखा सेनेटरी का लाखों का माल जलकर राख हो गया। वही आग लगने की सूचना दुकानदार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के जिंसी नाला नंबर दो पर स्थित गुब्बारा फाटक के पास रहने वाले दीपक जैन के सेनेटरी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। वही गोदाम में रखा सेनेटरी के प्लास्टिक के पाइप, टंकी और अन्य सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि दीपक जैन का 4 मंजिला मकान है जिसमें फर्स्ट फ्लोर पर उनकी जैन सैनिटरी हाउस के नाम से दुकान है और दूसरी मंजिल पर उनका पूरा परिवार रहते हैं वहीं तीसरी और चौथी मंजिल पर उन्होंने सेनेटरी का गोदाम बनाया हुआ था जिसमें सेनेटरी का लाखों का माल भरा हुआ था। वही आग लगते ही पूरा परिवार घर से सुरक्षित बाहर निकल आया और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना लगता ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 3 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन पानी शॉट होने कारण आग एक बार फिर भड़क उठी क्योंकि गोदाम में प्लास्टिक का समान पिघल कर फिर जलने लगा इसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और मौके पर जा पहुंची जहा फिर से भड़की हुई आग को बुझा दिया गया फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है दुकानदार का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं किसी के द्वारा चलाए गए पटाखे की चिंगारी गोदाम में जा पहुंची जिसके कारण यह आग लगी है।

दुकानदार दीपक जैन की पत्नी मंजू जैन का कहना है कि किसी पटाखे की चिंगारी गोदाम में पहुंच गई थी जिसके कारण ही आग लगी है क्योंकि दोपहर को 3:00 बजे वह गोदाम में किसी काम से गई थी उस वक्त वहां ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके कारण आग लगी हो।

घटना की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि जैन सेनेटरी हाउस के तीसरी और चौथी मंजिल पर बने सेनेटरी के गोदाम में आग भड़क गई है। सूचना मिलने फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पा लिया था। लेकिन पानी की खत्म होने कारण आग एक बार फिर भड़क गई थी जिसके लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मंगाकर आग पर पूर्ण तरीके से काबू पा लिया है। फिलहाल आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button