OFK में 10 जुआरी लगा रहे थे जीत-हार का दाव: खमरिया पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा; जुआरियों से करीब 41 हजार रूपए जब्त

[ad_1]

जबलपुर8 मिनट पहले

जबलपुर के खमरिया में पुलिस ने जुआ के फड़ से 10 जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जो जीत-हार का दाव लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ते सहित नगद 41 हजार रूपए जब्त किए हैं। थाना प्रभारी निरूपा पाण्डे के मुताबिक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ओएफके ग्राउण्ड के पीछे वेस्टलेण्ड में जुआरी अलग-अलग फड़ बनाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया हैं। जुआरियों के पास और फड़ से ताश के 52 पत्ते सहित नगद 40 हजार 980 रूपये जब्त किए गए हैं।

जुए के फड़ से यह पकड़ाए

विशु पटारिया निवासी रांझी, शिवांशू साहू निवासी रांझी राहुल सिहं निवासी रांझी, दीपक शाह निवासी रांझी, गोविन्द सिंह निवासी नरसिंहनगर रांझी, मोनू गोयल निवासी रांझी, नितिन कुमार गोयल निवासी मस्ताना चैक रांझी , विनीत राठौर निवासी रांझी, राजेश चावला निवासी रांझी, राहुल लालवानी निवासी श्यामलाल काम्पलेक्स रांझी, शंकर रजक निवासी नरसिंहनगर रांझी, प्रभात सिंह निवासी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button