जबलपुर में कार से चलने वाला चोर, VIDEO: हनुमान मंदिर में पहले हाथ जोड़कर माफी मांगी, कान पकड़े …दान पेटी ले गया

[ad_1]
जबलपुर16 मिनट पहले
जबलपुर में एक चोर ऐसा है, जो कार से चलता है। कार से ही चोरियां करता है। धनतेरस की रात चोर ने हनुमान मंदिर को निशाना बनाया था। इसके VIDEO सामने आए हैं। बरेला के पास हनुमान मंदिर में चोर ने जूते उतारे, हनुमान प्रतिमा के आगे हाथ जोड़े, कान पकड़े और फिर दान पेटी कार में डालकर ले गया। उसने CCTV कैमरे की ओर भी देखा और इसकी डायरेक्शन दूसरी तरफ मोड़ दी। स्थानीय लोगों ने आज बरेला थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेला से लगी गौर चौकी स्थित सालीवाड़ा के हनुमान मंदिर में दीपावली के एक दिन पहले जब सभी धन की देवी महालक्ष्मी के पूजन में व्यस्त थे, तब हाई प्रोफाइल चोर मंदिर में रखी दान पेटी चुरा ले गया। चोर की भगवान के प्रति इतनी श्रद्धा थी कि मंदिर पहुंचते ही उसने बाहर अपने जूते उतारे, फिर अंदर दाखिल हुआ। भगवान से माफी भी मांगी।

आरोपी जूते उतारकर मंदिर में एंटर हुआ। CCTV कैमरे की ओर देखा, फिर इसकी डायरेक्शन मोड़ दी।
घटना शनिवार देर रात 2 बजे की है। इसकी जानकारी दूसरे दिन तब लगी, जब स्थानीय अजय दुबे मंदिर पहुंचे। देखा तो मंदिर में रखी दान पेटी गायब थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे लोगों को जानकारी दी। सभी ने आज थाने में केस कराया।

आरोपी ने भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा जताने के बाद दान पेटी चोरी की। आरोपी ने चेहरा छिपाने के लिए कपड़ा बांध रखा था।
दाहिने हाथ की दो अंगुलियों में अंगूठियां, बाएं में घड़ी
सालीवाड़ा हनुमान मंदिर में हुई चोरी का जो CCTV VIDEO सामने आया, उसमें चोर सफेद रंग की कार से आता दिखाई दे रहा है। चेहरे पर कपड़ा बांध रखा है। उसके दाहिने हाथों की उंगलियों में दो अंगूठी और बाएं हाथ में एक घड़ी भी साफ दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़िए…
जबलपुर के लक्ष्मी माता मंदिर में 3 महीने पहले दानपेटियां हुईं थी चोरी

जबलपुर में 3 महीने पहले लक्ष्मी माता मंदिर में दानपेटियां चोरी गई थीं। घटना माडोताल थाना के सूखा गांव की है। 5 अगस्त की रात को चोर बड़े ही चालाकी से दबे पांव लक्ष्मी माता के मंदिर में घुसता है और बहुत ही शांति से बिना आवाज किए तीन दान पेटी को उठाकर ले जाता है। चोर ने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढंक रखा था।
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने चोर बना छात्र

भोपाल में 10वीं का स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में चोर बन गया। आरोपी छात्र दर्शन करने के बहाने मंदिर में जाकर रेकी करता। फिर दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए निकाल लेता था। चोरी के रुपए वो अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ाता था। हाल ही में उसने शाहपुरा थाना परिसर में बने मंदिर में चोरी की थी, जिसके बाद 30 से 35 जगहों के CCTV कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पूरी खबर पढ़िए
Source link